Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 भारत में लॉन्च, जानें खास फीचर


एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 को लॉन्च कर दिया है। इन सभी स्मार्टफोन को एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड नाम हटने के बाद नोकिया का ये भारत में नई पारी की शुरुआत है। नोकिया के ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित हैं।

नोकिया 6 की कीमत 14,999 रुपये है और यह अमेजन पर 14 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये है और इसे 7 जुलाई से प्री-ऑडर के जरिए अमेजन से खरीदा जा सकेगा। वहीं नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और यह फोन 16 जून से चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नोकिया 3 इन तीनों सीरीज में सबसे सस्ता फोन है। ग्राहकों नोकिया 6 पर अमेजन ने ऑफर भी दिया है। यदि कोई अमेजन प्राइम ग्राहक अमेजन पे के जरिये यह फोन खरीदता है तो उसे नोकिया 6 पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।


नोकिया 6
बता दें कि नोकिया 6 एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित है। इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसका रेज्यूलेशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी रैम है और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी है। 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नोकिया 5
नोकिया 5 में 5.2 इंच की एचडी (1280x720) स्क्रीन और 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन की सुरक्षा के लिए दी गई है। नोकिया 5 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित है और गूगल फोटोज पर अनलिमिटेज क्लॉउड स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और 2 जीबी रैम भी है।

नोकिया 3
नोकिया 3 भी नॉगट पर ही काम करता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है। इस फोन में 5 इंंच की एचडी स्क्रीन है और 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4जी बैंड को स्पोर्ट करता है और इस फोन 1.3 गीगाहर्टज का प्रोसेसर लगा हुआ है।

No comments:

Apps

ads
Powered by Blogger.