ये हैं 2000 रुपये से कम के स्मार्टफोन


आजकल भारत के स्मार्टफोन बाजारों में स्मार्टफोन की भरमार है। लेकिन जब बात आती है फीचर फोन की इसकी भी मांग खूब है। लोगों की चाहत होती है कि वो फीचर फोन में भी स्मार्टफोन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सके।

तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे बजट फोन के बारे में जो कि फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों का मजा देगा।


1. Intex Aqua G2, कीमत (1,949)
फीचर- 256 एमबी रैम, 2.8 इंच QVGA स्क्रीन, एनड्रॉयड 4.2.2, Cortex-A53 SoC प्रोसेसर, एक्सपेंडेबल मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


2. Zen Ultrafone 109, कीमत (Rs 1,781)
फीचर- 256MB रैम के साथ 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर, डुअल सिम स्पोर्ट, एनड्रॉयड 4.2.2 के साथ 1,200 एमएएच की बैटरी है इस फोन में।

3. Panasonic Love T35, कीमत (Rs 2,000)
फीचर- 4 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.2GHz प्रसेसर और 512MB रैम। साथ ही 4जीबी इंटर्नल स्टोरेज भी इसमें दी गई है।

4. Josh Nest, कीमत (Rs 1,999)
फीचर- 1.2GHz प्रसेसर के साथ 256MB रैम और 512 एमबी की इंटर्नल स्टोरेज। स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

5. Karbonn A108, कीमत (Rs 1,960)
फीचर- आपको इसमें 3.5 इंच का HVGA डिस्प्ले मिलेगा। 512MB इंटर्नल स्टोरेज। एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक मेमरी बढ़ाने की क्षमता। साथ ही 1,300mAh बैटरी का पावर।

No comments:

Apps

ads
Powered by Blogger.