दमदार बैटरी वाला रेडमी प्रो 2 के बारे में जानना चाहते हैं तो क्लिक करें
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्योमी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Redmi Pro 2 की झलक दिखलाई है। यह फोन श्योमी की वेबसाइट पर थोड़ी देर के लिए लिस्ट हुआ था। हालांकि इसे जल्द ही वेबसाइट से हटा लिया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की OLED दे सकती है। साथ ही 660 Soc स्नैपड्रैगन चिपसेट लगा होगा। इस
स्मार्टफोन में 4100 एमएएच की बैटरी लगी है जो बैकअप के मामले में ग्राहकों को
निराश नहीं करेगा।
फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। श्योमी अक्सर अपने
स्मार्टफोन के कैमरा पर विशेष ध्यान देती है। उम्मीद है कि इसबार भी श्योमी इस
स्मार्टफोन में कैमरा पर काम करेगी। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा
है।
हालांकि अगर ये कैमरा 8 मेगापिक्सल होता तो इस रेंज में यह फोन बेहतरीन साबित
होता। स्मार्टफोन में 3 जीबी/4जीबी रैम लगी हुई है जो ग्राहकों को नेट सर्फिंग में
बेहतर अनुभव दे सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी
साझा नहीं किया है।
No comments: