दमदार प्रोसेसर से लैस श्योमी रेडमी नोट4 है बेहतर विकल्प


स्मार्टफोन के बाजार में आजकल रोज नए-नए स्मार्टफोन आ रहे हैं। स्मार्टफोन की इतनी भीड़ लोगों को कनफ्यूज करती है जब वो इसे खरीदने का मन बनाकर बाजार में जाते हैं। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं एक विकल्प लेकर।


चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्योमी ने बाजार में श्योमी रेडमी नोट-4 के नाम से नया स्मार्टफोन उतारा है। आपको बताते हैं इसकी खूबियों के बारे में ताकि आपका भ्रम दूर हो सके। तो आइए जानते हैं नोट-4 के बारे में-


सबसे पहले बात करते हैं इसके दाम की तो इसे आप फ्लिपकार्ट से 12.999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 2 गीगाहर्टज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही 4 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आइए जानते हैं विस्तार से

Performance- Octa Core, 2GHz, 4 GB RAM
Display- 5.5 Inch , Full HD, 401 PPI, LCD Display
Camera- 13 Megapixel Primary Camera with Dual Color LED Flash and 5 MP Back Camera


Battery- 4100 mAh High Capacity, Non-removable
Storage- 64 GB Internal and expended upto 128 GB with SD Card, OTG Support
Network- Dual Sim 4G Support, Wifi Hotspot


SIM- Dual Sim, One Nano and One Hybrid ( In second sim slot either can use SIM or SD card)
Multimedia- Audio Jack 3.5mm, MP3 Player, FM radio
Other feature- Fingerprint sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope etc.

No comments:

Apps

ads
Powered by Blogger.