इस फोन को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी है


चीन की कंपनी श्योमी ने हाल ही सस्ता बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फिलहाल यह फोन अमेजन और एमआई स्टोर पर फ्लैश सेल के जरिए मिल रहा है। हर सप्ताह इस फोन की फ्लैश सेल होती है। इसके फ्लैश सेल के Date के बारे में अमेजन और एमआई पर जाकर देख सकते हैं।


इस स्मार्टफोन का इतना क्रेज है कि मात्र 75 सेकंड  में ही लाखों की संख्या में फोन बिका और मात्र तीन मिनट के अंदर ही यह फोन Out of Stock हो गया। इस फोन की लोकप्रियता का सबसे बड़ी वजह ये है कि इसके अंदर जो भी specification दिए गए हैं वो दूसरी कंपनी इस रेंज में नहीं देती है।


इस तरह के स्पेसिफिकेशन के लिए जहां अन्य कंपनियां 8-10 हजार के बीच पैसे वसूलती है तो वहीं श्योमी ने उसी specification के साथ इस फोन मात्र 5,999 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन तीन रंगों गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध है।


फोन Marshmallow (Android 6.0) operating system पर आधारित है। जाहिर सी बात है कि इतने कम दाम में जब ऐसे स्मार्टफोन मिलेंगे तो फिर ग्राहकों की लंबी लाइन क्यों नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं इस फोन के specification के बारे में-

Xiaomi Redmi 4A-

Screen- 5.0 inches, HD (729x1280) IPS LCD display with multi touch
Storage- 16 GB internal storage can expand with micro SD up to 128 GB
Processor- Quad core 1.4 Ghz 64 bit with 2 GB RAM, Graphics- Adreno 308.
Battery- 3120 mAh, Li-ion, Talk time on 3G up to 39 hours


Camera- 13 megapixel primary camera with LED flash, auto focus, Image Resulation 4128x3096 pixels. 5 MP front camera, no front left flash.
Operating System- Marshmallow​ ( Android 6.0)
SIM- Dual SIM (4G)


Network- 4G, 3G, 2G (support Indian band), WiFi, mobile hotspot.
Colour-  Gold, Gray and Rise gold.
Multimedia- mp3 player. Video player, FM radio
Other Feature- GPS, Bluetooth, USB conectivity, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope.

No comments:

Apps

ads
Powered by Blogger.